भाजपा नेता सोनाली फोगाट की मौत मामले में सीबीआई जांच को लेकर अब परिवार हाईकोर्ट जाएगा। सोनाली का परिवार हाईकोर्ट में रिट दायर करेगा।
सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस को भी इस बारे में पत्र लिखा गया है। इसको लेकर सोनाली फोगाट के भांजे विकास ने जानकारी दी है। दूसरी ओर परिवार के लोगों का कहना है कि, गोवा पुलिस सिर्फ समय बीता रही है। प्रदेश सरकार भी सीबीआई जांच को लेकर चिंतित नहीं है। साथ ही परिवार ने सीएम से दोबारा मिलने का समय मांगा है। पूरे मामले की गंभीरता से जांच होती तो आरोपी सुधीर को भी गोवा पुलिस अपने साथ लेकर आती।
सोनाली के परिजनों का आरोप है कि, गोवा पुलिस लोगों को गुमराह करने के लिए किया जा रहा हैं। सीबीआई जांच को लेकर प्रदेश सीएम मनोहर लाल से भी मिल चुके हैं। फार्म हाउस पर आए कई भाजपा नेताओं से भी गुहार लगा चुके हैं। लेकिन, उसके बाद भी मामले की गंभीरता से जांच नहीं की जा रही।