Read in App


• Mon, 12 Jul 2021 9:03 am IST


बैकलॉग पदों पर नियुक्ति की मांग जारी


प्रादेशिक शिल्पकार कल्याण समिति का अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन तीसरे दिन भी जारी रहा। समिति प्रदेश में बैकलॉग के पदों पर नियुक्ति की मांग को लेकर आंदोलित है। समिति का कहना है कि सरकार जल्द ठोस निर्णय नहीं लेती है तो आंदोलन प्रदेश स्तर पर शुरू किया जाएग। रविवार को मुख्यालय पौड़ी के बाबा साहेब आंबेडकर मूर्ति स्थल पर प्रादेशिक शिल्पकार कल्याण समिति के पदाधिकारियों व सदस्यों का धरना-प्रदर्शन जारी रहा। समिति के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने कहा कि बैकलॉग के पदों पर नियुक्ति की मांग को लेकर जनता के बीच जाएगी। समिति गांव-गांव जाकर लोगों से आंदोलन में समर्थन का आह्वान करेगी।