उत्तरकाशी। सेब महोत्सव के दूसरे दिन काश्तकारों और विभागीय अधिकारियों के बीच झाला कोल्ड स्टोर में सेब के दामों को लेकर सहमति नहीं बन पाई। वहीं अब उद्यान विभाग ने संबंधित कंपनी और अन्य कंपनियों से बातचीत कर मामले को सुलझाने का अनुरोध किया।
गत बुधवार को सेब महोत्सव के पहले दिन सेब काश्तकारों ने हर्षिल में कोल्ड स्टोर में सही दाम नहीं मिलने और इस प्रकार के कार्यक्रम के बाद जिला प्रशासन के अधिकारियों की ओर सुनवाई न होने के विरोध में प्रदर्शन किया था। वहीं कार्यक्रम के दूसरे दिन जिला उद्यान अधिकारी डीके तिवारी के नेतृत्व में विभागीय अधिकारियों ने किसानों की समस्याओं के लिए कोल्ड स्टोर का संचालन करने वाली कंपनी के अधिकारियों से एक संयुक्त वार्ता करवाई गई।