Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 18 Jan 2022 2:41 pm IST

अपराध

फायरिंग से हल्द्वानी को दहलाने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार


मुखानी थाना क्षेत्र के आरटीओ रोड कुसुमखेड़ा में सोमवार को जमीन के विवाद में फायरिंग हुई थी. इस मामले में पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. इन लोगों के कब्जे से एक अवैध दो नाली बंदूक और दो तमंचे बरामद हुए हैं. इसके साथ ही आधा दर्जन कारतूस और खोखे बरामद किए गए हैं. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 307, 504, 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। 

जमीन के विवाद में हुई फायरिंग: एसएसपी पंकज भट्ट ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि सोमवार को कुसुमखेड़ा में जमीन के विवाद को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हो गया था. इस दौरान मौके पर पुलिस भी पहुंची हुई थी. तभी एक पक्ष शमशेर सिंह, गुरदेव सिंह और अमिताभ सिंह द्वारा दूसरे पक्ष पर फायरिंग कर दी गई. फायरिंग में दूसरे पक्ष के 4 लोग मामूली रूप से घायल हो गए थे. पुलिस ने पूरे मामले में तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से फायरिंग में इस्तेमाल किए गए अभी असलहों को बरामद कर लिया गया है.