Read in App


• Tue, 29 Jun 2021 12:13 pm IST


कपकोट-शामा-तेजम सड़क 9वें दिन भारी वाहनों के लिए खुली


बागेश्वर-कपकोट-शामा-तेजम सड़क पर नौवें दिन भारी वाहनों का आवागमन शुरू हो गया है। संकरी सड़क पर वाहन संचालन में जोखिम बना हुआ है। वहीं 15 जून से सिलोनी-लोहागड़ी सड़क अब भी बंद है। सड़क बंद होने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सड़क पर यातायात बहाल न होने से लोगों में रोष है।