Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 9 May 2022 6:32 pm IST


खाद्य आपूर्ति की टीम ने किया बायोमैट्रिक मशीनों का निरीक्षण


डीएम के निर्देश पर खाद्य आपूर्ति विभाग की टीम इन दिनों जिले में सरकारी सस्ता गल्ला की दुकानों पर बायोमैट्रिक मशीनों द्वारा राशन वितरण का निरीक्षण करने में लगी है।क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी गरवीन चंद्र भट्ट ने बताया कि सोमवार को जिला मुख्यालय तथा आसपास के क्षेत्रों में सरकारी सस्ता गल्ला की दुकानों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान एक दुकान संचालक द्वारा बायोमैट्रिक मशीन का प्रयोग न करने पर जुर्माना लगाया है, साथ कई अन्य दुकानदारों को नोटिस भी जारी किया गया है। बताया कि सभी दुकानदारों को निर्देशित किया गया है कि वह भविष्य में केवल बायोमैट्रिक मशीनों के उपयोग से ही राशन वितरण करना सुनिश्चित करें। बताया दुकानदारों को स्पष्ट निर्देश दिये गये है कि बिना बायोमैट्रिक मशीन के संचालन के किसी भी उपभोक्ता को राशन न दी जाए। मौके पर पूर्ति निरीक्षक शिक्षा भारती, पूर्ति सहायक इंद्रेश नौटियाल आदि मौजूद थे।