Read in App


• Fri, 1 Mar 2024 4:23 pm IST


तेज रफ्तार डंपर ने स्कूटी को मारी टक्कर, महिला की मौत, पति घायल


ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर दंपती स्कूटी से जा रहे थे। तभी ओवरटेक करते हुए तेज रफ्तार एक डंपर ने स्कूटी को टक्कर मार दी। हादसे में पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि पति गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। इसके बाद चालक को हिरासत में ले लिया। हादसे से दस माह की बच्ची के सिर से माता का साया भी उठ गया है।बृहस्पतिवार को पूर्वाह्न लगभग 11.30 बजे पुनाड़-रुद्रप्रयाग निवासी संदीप सेमवाल (34) पत्नी सुमन सेमवाल (26) के साथ स्कूटी से श्रीनगर जा रहे थे। नरकोटा से लगभग दो किमी आगे सम्राट होटल के समीप ओवरटेक करते हुए तेज रफ्तार डंपर ने स्कूटी को टक्कर मार दी। स्कूटी संवार दंपती वाहन सहित सड़क पर जा गिरे। महिला का सिर सड़क पर टकराने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।जबकि पति गंभीर घायल हो गया। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस और जिला आपदा प्रबंधन विभाग की टीम ने घायल को तत्काल 108 से जिला अस्पताल रुद्रप्रयाग में भर्ती कराया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए डंपर को सीज किया और चालक को हिरासत में ले लिया। बताया जा रहा है कि डंपर ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन परियोजना की कार्यदायी कंपनी का है। जिला आपदा प्रबंंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि डंपर चालक तेज रफ्तार में था और वाहन को ओवरटेक करते हुए स्कूटी को टक्कर मार दी और हादसा हो गया।