Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 31 Mar 2022 5:00 pm IST

जन-समस्या

सीओ ने पुलिस लाइन का निरीक्षण किया


सीओ महेश चंद्र जोशी ने पुलिस लाइन का अर्द्धवार्षिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पुलिस कर्मियों से जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए। गुरुवार को सीओ जोशी निरीक्षण को पुलिस लाइन पहुंचे। उन्होंने क्वार्टर गार्द, आर्म्स एम्युनेशन, गणना कार्यालय, स्टोर रुम, बैरक, व्यायाम कक्ष, भोजनालय, सीपीसी कैन्टीन, परिवहन शाखा का निरीक्षण किया। उन्होंने पुलिस जवानों को मादक पदार्थो का सेवन न करने, साफ-सुथरी वर्दी पहने और जनता के साथ मित्रवत व्यवहार रखने को कहा है। यहां प्रतिसार निरीक्षक नरेन्द्र कुमार आर्या, एसआई ऊषा देव, लाईन मेजर एसआईवी माधो सिंह सहित कई पुलिस कर्मी मौजूद रहे।