एनएसएस स्थापना दिवस पर सरस्वती विद्या मंदिर नई टिहरी में स्वयं सेवियों के बीच भाषण, पोस्टर और निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। भाषण में आयुष भट्ट प्रथम, रंजना द्वितीय तथा रोहित पुंडीर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम अधिकारी राजेंद्र मिश्रवाण ने बताया कि पोस्टर तथा निबंध प्रतियोगिता के परिणाम एनएसएस के अगले शिविर में घोषित किये जाऐंगे। स्थापना दिवस पर स्वयं सेवियों ने वंदना, अमृत वचन आदि का गायन किया। प्रधानाचार्य देवी प्रसाद नौटियाल ने स्वंय सेवियों से पूरे मनोयोग से कार्य करने को कहा साथ ही प्लास्टिक उन्मूलन पर भी चर्चा की गई, इस दौरान विद्यालय परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया गया है। मौके पर दिनेश बहुगुणा, रविन्द्र परमार, राजेश नेगी आदि मौजूद थे।