हरिद्वार । उत्तराखण्ड के नवनियुक्त मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी अपने हरिद्वार प्रवास के दौरान बुधवार को देर सायं गायत्री तीर्थ शांतिकुंज पहुंचे। इस दौरान मुख्यमंत्री श्री धामी अखिल विश्व गायत्री परिवार प्रमुखद्वय श्रद्धेय डॉ प्रणव पण्ड्या एवं श्रद्धेया शैलदीदी से भेंटकर मार्गदर्शन प्राप्त किया। अपने-अपने क्षेत्रों के दोनों प्रमुखों ने उत्तराखण्ड के विकास हेतु चर्चा की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री धामी को गायत्री परिवार प्रमुखद्वय से मंगल तिलक, उपवस्त्र तथा युग साहित्य भेंटकर सम्मानित किया। इससे पहले मुख्यमंत्री का शांतिकुंज पहुंचने पर गायत्री साधकों ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री को देवसंस्कृति विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति डॉ चिन्मय पण्ड्या ने शांतिकुंज एवं देवसंस्कृति विश्वविद्यालय द्वारा चलाये जा रहे विविध रचनात्मक कार्यक्रमों की जानकारी दी। इस दौरान शांतिकुंज व्यवस्थापक श्री महेन्द्र शर्मा, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री मदन कौशिक, कैबिनेट मंत्री श्री धनसिंह रावत, श्रीमती रेखा आर्य, स्वामी यतीश्वरानंद, जिलाधिकारी, पुलिस अधिकारी सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।