उत्तरकाशी: तीन माह पूर्व टिहरी के पूर्व विधायक डा. धन सिंह नेगी का फेसबुक पेज हैक होने पर पुलिस की शिथिल कार्यवाही चल रही है। जिस पर पूर्व विधायक ने सोशल मीडिया पर खासी नाराजगी जाहिर करते हुये मामले में गृह सचिव और डीजीपी से मिलने की बात कही है।लगभग तीन माह पूर्व डा. धन सिंह नेगी की फेसबुक पेज हैक कर हैकर लगातार अनाप-शनाप बातें विभिन्न नामों से लिख रहे हैं। जिस पर पूर्व विधायक नेगी ने बीती 20 फरवरी, 2022 को पुलिस को तहरीर दी। जिस पर 22 फरवरी को आईपीसी की धारा 469 और 501 के तहत मामला दर्ज किया। लेकिन तीन माह बीतने के बाद भी कोई ठोस कार्यवाही सामने नहीं आई। पूर्व विधायक नेगी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर बताया कि एसएसपी ने कार्यवाही को लेकर कहा गया, लेकिन फिर भी पुलिस ने मामले में कुछ खास नहीं किया। पेज हैक होने के कारण वे अपने समर्थकों व आम लोगों से गतिविधियां शेयर नहीं कर पा रहे हैं। सोशल मीडिया पर की गई पोस्ट में उन्होंने पुलिस प्रहार करते हुये कहा लगातार उनकी सामाजिक छवि पर प्रहार हो रहा है, लेकिन पुलिस रवैया उचित नहीं है।