रुड़की: एसटीएफ, एफडीए विजिलेंस और ड्रग विभाग की संयुक्त टीम ने रुड़की में नकली दवाई बनाने वाली एक कंपनी में छापा मारा. टीम ने करीब एक करोड़ रुपये कीमत की नकली दवाइयां और कैप्सूल बरामद किए हैं. इस दौरान टीम ने मौके से एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है. वहीं विभाग की इस कार्रवाई के दौरान ड्रग माफियाओं में हड़कंप मचा रहा. टीम ने इस कार्रवाई के बाद कंपनी की फैक्ट्री को सील कर दिया है.मंगलवार की देर रात ड्रग विभाग और एफडीए विजिलेंस और एसटीएफ की संयुक्त टीम ने रुड़की में गंगनहर कोतवाली क्षेत्र की एक नकली दवाई बनाने वाली फैक्ट्री में छापा मारा. मतलबपुर गांव स्थित हनुमान मंदिर के सामने वाली गली में घरनुमा नाम की एक दवाई बनाने वाली कंपनी में छापा मारकर नकली दवाई बनाने का भंडाफोड़ किया. इस दौरान टीम ने मौके से भारी मात्रा में नकली दवाइयों का जखीरा बरामद किया है.छापेमारी के दौरान पकड़ी गई नकली दवाइयों की कीमत करीब एक करोड़ रुपये बताई गई है. छापा मारने वाली टीम ने मौके से फैक्ट्री संचालक अमित धीमान पुत्र सुरेश चंद निवासी मतलबपुर कोतवाली गंगनहर रुड़की को भी गिरफ्तार किया है. बताया गया है कि आरोपी को मालूम था कि बरसात के मौसम में खांसी और बुखार के मरीजों में इजाफा हो जाता है. इसलिए वह अपनी कंपनी में खांसी, बुखार और एंटीबायोटिक दवाइयां तैयार करता था.