एसआईटी ने अंकिता भंडारी हत्याकांड की जांच लगभग पूरी कर ली है. अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर उत्तराखंड में काफी आक्रोश है. लोग इस मामले में आरोपियों की फांसी की मांग कर रहे हैं. वहीं एसआईटी हेड डीआईजी पी रेणुका ने कहा कि आरोपियों से पूछताछ पूरी कर उनके बयान दर्ज कर लिए गए हैं. हमने इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य फॉरेंसिक लैब भेज दिए हैं. साथ ही केस में IPC धारा 354A और धारा 5 को जोड़ा गया और आगे की जांच जारी है.
गौर हो कि चर्चित अंकिता भंडारी मर्डर केस पर पूरे देश की नजर टिकी हुई है. इस हत्याकांड ने पूरी देवभूमि को हिला कर रख दिया और लोगों में आरोपियों के खिलाफ जबरदस्त आक्रोश हैं. लोग इस मामले में आरोपियों को फांसी की मांग कर रहे हैं. वहीं एसआईटी हेड डीआईजी पी रेणुका (SIT incharge DIG P Renuka Devi) ने कहा कि आरोपियों से पूछताछ पूरी कर उनके बयान दर्ज कर लिए गए हैं. हमने इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य फॉरेंसिक लैब भेज दिए हैं. साथ ही केस में IPC धारा 354A और धारा 5 को जोड़ा गया और आगे की जांच जारी है.