Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 15 Sep 2023 3:30 pm IST


डीडीहाट में बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर धरना जारी


डीडीहाट। नगर में बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर धरना दे रहे आंदोलनकारियों ने शासन-प्रशासन पर अनदेखी का आरोप लगाते हुए कहा कि लंबे समय से वह चिकित्सकों की नियुक्ति व अन्य मांगों को लेकर आवाज उठा रहे हैं, लेकिन कोई सुध नहीं ले रहा है।
शुक्रवार को तीन सूत्रीय मांगों को लेकर धरना जारी रहा। वक्ताओं ने कहा कि भाजपा सरकार लोगों के स्वास्थ्य के प्रति गंभीर नहीं है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में न चिकित्सक हैं नहीं ही अन्य सुविधाएं, बावजूद इसके सुनने वाला कोई नहीं है। आंदोलनकारियों ने कहा कि जब तक उनकी मांगों को लेकर कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाया जाएगा तो आंदोलन में डटे रहेंगे।