सप्त सरोवर क्षेत्र में पुलिस ने यात्रियों का सामान चुुराने वाली महिला चोरों की टोली को पकड़ा है। उनके पास से तेज धार वाले पेपर कटर भी बरामद हुए हैं पुलिस ने तीनों महिलाओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश किया गया है।
नगर कोतवाल राकेंद्र कठैत के मुताबिक पुलिस गश्त करते हुए कच्छी आश्रम सप्तसरोवर रोड पर पहुंची तो मुखबिर ने सूचना दी कि परमार्थ घाट के पास तीन महिलाएं घूम रही हैं। जिनकी कार्यशैली संदिग्ध प्रतीत हो रही है।
सूचना पर पुलिसकर्मी तुरंत मौके पर पहुंचे और तीनों महिलाओं को पकड़ लिया। पूछताछ में उन्होंने अपने नाम लक्ष्मी, कोमल व गायत्री निवासी झुग्गी झोपड़ी निकट सीसीआर रोडीबेलवाला बताया। महिलाओं की तलाशी लेने पर उनके पास से तेज धार वाले पेपर कटर बरामद हुए। जिसके बाद तीनों महिलाओं ने बताया कि वह पेपर कटर से लोगों की जेब काटती हैं और घाटों पर आए लोगों को सामान चोरी करती हैं। कोतवाल राकेंद्र कठैत ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश किया गया है।