Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 22 Apr 2022 5:50 pm IST


एसटीएफ ने गुलदार की खाल के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार


एसटीएफ और वन विभाग की टीम ने तेंदुए की खाल के साथ वन्यजीव तस्कर को गिरफ्तार किया है। तस्कर ने छह माह पहले फंदा लगाकर धारदार हथियार से तेंदुए का शिकार किया था। पुलिस ने तस्कर के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।सीओ एसटीएफ पूर्णिमा गर्ग ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि एक तस्कर तेंदुए का शिकार कर खाल को बेचने की फिराक में है। इस पर एसटीएफ ने वन विभाग के साथ टीम गठित कर बृहस्पतिवार सुबह डाम कोठी शंकर फार्म पुलभट्टा से गांव रसफूडा रम्कोला, खटीमा निवासी दीनानाथ को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ करने पर दीनानाथ ने बताया कि उसने छह माह पूर्व खटीमा के सुरई रेंज में फंदा लगाकर धारदार हथियार से एक तेंदुए का शिकार किया था। पुलिस ने उसके कब्जे से तेंदुए की सात फीट लंबी व चार फीट चौड़ी खाल को भी बरामद कर लिया है। पुलिस ने आरोपी तस्कर के खिलाफ वन्य जीव जंतु संरक्षण अधिनियम की धारा लगाकर उसे कोर्ट के समक्ष पेश किया है।