Read in App


• Wed, 9 Jun 2021 5:55 pm IST


टैक्सी-मैक्सी चालकों को कांग्रेस ने दिया समर्थन


पौड़ी-उत्तराखंड टैक्सी-मैक्सी पर्वतीय महासंघ द्वारा सरकार प्रदेश के सभी निजी परिवहन बसों, सूमो, मैक्स, टैंपो, ऑटो-रिक्शा, विक्रम का 2 साल का टैक्स माफ करने, सभी वाहनों के चालकों को दो हजार व वाहन स्वामियों को पांच हजार की आर्थिक सहायता प्रतिमाह देने, निजी परिवहन वाहनों की समय सीमा तीन साल बढ़ाने, एक साल तक बीमा निशुल्क करवाने, वाहनों के सभी कागजों की समयसीमा एक साल बढ़ाने की मांग का कांग्रेस ने समर्थन किया है। कांग्रेस ने सीएम को ज्ञापन भेजकर टैक्सी संचालकों की समस्याएं हल करने की मांग की है। कहा कि जल्द ही इनकी समस्याएं हल नहीं होने पर टैक्सी संचालकों के साथ मिलकर आंदोलन किया जाएगा।