बागेश्वर-जनपद के बेरोजगार एवं प्रवासी युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए जिलाधिकारी विनीत कुमार की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में जिला स्तरीय टास्क फोर्स कमेटी द्वारा मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना का साक्षात्कार लिया गया। योजना के तहत जनपद के 38 लोगों द्वारा ऑनलाइन आवेदन किया गया। जिसमें 18 लोग अनुपस्थित रहे, उपस्थित 20 लोगों में से 18 लोगों को विभिन्न व्यवसायों के लिए 51 लाख का ऋण स्वीकृत किया गया।