Read in App


• Sun, 28 Mar 2021 1:45 pm IST


IPL को लेके BCCI का बड़ा फैसला


देश में त्योहार के रुप में मनाए जाने वाली  IPL आने वाली 9 अप्रैल से शुरु होने वाला है । आपको बता दें कि 9 अप्रैल से शुरु होने वाले इस  IPL को लेके BCCI ने बड़ा फैसला लिया है । जीं हां  BCCI के फैसले के मूताबिक इस साल होने वाले IPL में सोफ्ट सिंगल नियम को हटा दिया गया है । इस नियम को हटाने के के तहत मैदानी अंपायर अगर खिलाड़ी को आउट करार दे देगा तो थर्ड अंपायर नॉटआउट कराक नहीं दे सकेगा  ।