राज्य सरकार की ओर से जिले को लगातार टीका मुहैया कराया जा रहा है। एक बार फिर जिले को राज्य सरकार की ओर से 20 हजार टीके की डोज भेज दी गई है। टीके की नई खेप मंगलवार को अल्मोड़ा पहुंची। जिसके बाद यहां से तमाम केंद्रों में टीका भेजा गया। टीके की नई खेप मिलने से टीकाकरण अभियान में तेजी आएगी। इन दिनों जिले में केंद्रों समेत शिविरों का आयोजन करके लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है। बढ़ी संख्या में टीका लगाने के लिए लोग केंद्रों में पहुंच रहे है। ऐसे में टीके की नई खेप मिलने से अभियान में और तेजी आने की उम्मीद है। सीएमओ कार्यालय से मिली जानकारी अनुसार जिले को 20 हजार कोविशील्ड की डोज प्राप्त हो गई है। जहां से तमाम केंद्रों में टीके की डोज भेज दी गई है। जबकि नई खेप मिलने के बाद टीका लगाने वाले लोगों की भी परेशानी कम होगी।