प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 46 जिलाधिकारियों के साथ किया कोरोना को लेकर संवाद
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के 9 राज्यों के 46 जिला अधिकारियों के साथ संवाद किया। वही कई राज्य के मुख्यमंत्री भी संवाद कार्यक्रम में शामिल हुए। इसमें उत्तराखंड के उधम सिंह नगर से जिलाधिकारी रंजना राजगुरु भी जुड़ी। प्रधानमंत्री ने सभी जिलाधिकारियों को साफ कहा कि " कोरोना को समाप्त करने के लिए अगर आपको लगता है कि जिले में आप कुछ ऐसा कर सकते हैं कि उससे स्थिति में सुधार आएगा तो आप कीजिये मेरी पूरी छूट आपको है। " उनके अनुसार गांव गांव में इसको लेकर जागरूकता फैलाने जरूरी है।