दिल्ली में युवती के साथ सामूहिक दुराचार के विरोध में प्रगतिशील महिला एकता केंद्र ने रानीपुर मोड़ पर केंद्र सरकार का पुतला दहन किया। कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार में युवतियों पर लगातार जुल्म बढ़ रहे हैं। इसलिए आरोपियों को सख्त सजा दी जाए।
सोमवार को पुतला दहन के दौरान संगठन की सचिव दीपा ने कहा कि भाजपा की सरकारों में बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ अभियान तो चलाया जा रहा है। पर बेटियो को बचाने के लिए कोई कदम नहीं उठाए जा रहे हैं। बल्कि उल्टे बेटियों का शोषण किया जा रहा है। हाल ही में 28 जनवरी को दिल्ली के शाहदरा में एक युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है। ऐसे में साफ हो रहा है कि जब देश की राजधानी दिल्ली में बेटियां सुरक्षित नहीं हैं तो अन्य क्षेत्रों में वह कैसे रहेंगी।