Read in App


• Tue, 21 May 2024 11:00 am IST


स्कूल वैन में लगी आग ,चालक ने सूझबूझ से बचाई 18 बच्चों की जान


उत्तरकाशी: मोरी तहसील के नैटवाड़ में एक स्कूल वैन में अचानक आग लग गई. गनीमत रही कि वैन चालक की सूझबूझ से 18 बच्चों की जान बच गई. बताया जा रहा है कि स्कूल की छुट्टी के बाद वैन चालक बच्चों को घर छोड़ने जा रहा था. ऐसे में धुआं उठता देख चालक ने तत्काल बच्चों को नीचे उतार दिया. ऐसे में चालक की सूझबूझ से बच्चों की जान बच गई.

चालक की सूझ-बूझ से बची बच्चों की जान: जानकारी के मुताबिक, सोमवार को मोरी तहसील के गैचवांण स्थित यूनिक एकेडमी की छुट्टी के बाद स्कूल वैन बच्चों को नैटवाड़ छोड़ने जा रही थी. तभी स्कूल से कुछ दूर जाने के बाद ही स्कूल वैन के इंजन से धुआं उठने लगा. जिस पर चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए सभी बच्चों को वैन से सुरक्षित नीचे उतार दिया और खुद भी नीचे उतर गया.