बिहार की राजधानी पटना से एक बड़ी खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि पटना के पीरबहोर थाना क्षेत्र स्थित हथुआ मार्केट में भीषण आग लग गई है। जहां मौके पर दमकल की गाड़ियां पहुंच गई है।
इस दौरान आग में कई दुकानें चपेट में आ गई। जहां दुकानों में रखे सामान जलने से करोड़ों रुपये का नुकसान हो गया है। वहीं मिली जानकारी के अनुसार आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। घटना की सूचना के बाद दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया है।