Read in App


• Tue, 6 Feb 2024 11:23 am IST


रामनगर में लाखों की ठगी करने वाला आरोपी बिहार से गिरफ्तार


खबर रामनगर से है जहां लंबे समय से ठगी के मामले में फरार चल रहे एक आरोपी को रामनगर कोतवाली पुलिस ने बिहार से गिरफ्तार किया है.पुलिस लंबे समय से आरोपी की तलाश में थी. जिसके चलते पुलिस जगह-जगह दबिश दे रही थी. आरोपी द्वारा लोगों को रोजगार देने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी की गई है.बता दें कि रामनगर कोतवाली पुलिस ने करीब 1 वर्ष पूर्व रामनगर के मोहल्ला गूलरघटटी निवासी जाहिद अली की तहरीर पर ठगी करने का मामला पंजीकृत किया था. पुलिस के द्वारा जब से मुकदमा दर्ज किया गया था, तब से ही आरोपी लगातार फरार चल रहा था. जिसके बाद से पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी थी. वहीं जानकारी देते हुए कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि अनिल चौधरी निवासी बिहार को इस मामले में गठित पुलिस टीम द्वारा बिहार से गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि उक्त आरोपी द्वारा जाहिद अली के साथ ही रामनगर के करीब 50 लोगों के साथ 41 लाख रुपए की ठगी की थी.