DevBhoomi Insider Desk • Mon, 28 Feb 2022 4:50 pm IST
अपराध
रुड़की पुलिस को बड़ी कामयाबी, दो साइबर ठग और चार लुटेरे गिरफ्तार
कलियर और भगवानपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. अलग-अलग थानों की पुलिस ने दो बड़े खुलासों के साथ 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. एसपी देहात प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने दोनों घटनाओं का खुलासा करते हुए पुलिस टीम की पीठ थपथपाई हैं. साथ ही सभी आरोपियों को जेल भेजा गया है. एसपी देहात प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने बताया कि भगवानपुर के निवासी पवन कुमार पांजियारा पुत्र बसंत पांजियारा ने बताया कि उनका बचत खाता भगवानपुर एचडीएफसी बैंक शाखा में है. उनके पास एक अज्ञात व्यक्ति का फोन आया, जिसने बताया कि उनका कोरियर आया है और उसके लिए 5 रुपए ऑनलाइन भेजने पड़ेंगे. फोन करने वाले ने पवन से एटीएम की डिटेल ली और ओटीपी बताने के लिए कहा. इसके बाद पवन ने ओटीपी नहीं बताई, फिर भी उसके खाते से दो बार में दो लाख रुपए कट गए.