हिंदी सिनेमा के दिग्गज एक्टर सलमान खान को जान से मारने की धमकी देने के मामले में मुंबई क्राइम ब्रांच ने एक 16 साल के नाबालिग लड़के को हिरासत में ले लिया है। कहा जा रहा है कि इसी नाबालिग ने मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम को फोन कर एक्टर को 30 तारीख़ तक मार देने की धमकी दी थी।
बताया जा रहा है कि पुलिस कंट्रोल रूम में धमकी भरा कॉल के बाद मुंबई पुलिस ने मामले को क्राइम ब्रांच को सौंप दिया था जिसके क्राइम ब्रांच ने जांच शुरू कर दी थी। जांच के दौरान क्राइम ब्रांच को लीड मिली धमकी के तार राजस्थान के बाड़मेर से जुड़े हुए हैं तो क्राइम ब्रांच ने वहां दबिश दी और एक 16 साल के नाबालिग को पकड़ लिया। हालांकि पुलिस ने अभी उसकी गिरफ्तारी नहीं दिखाई है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और जानने का प्रयास कर रही है कि वो फोन उसने क्यों किया था? क्या कोई और भी इसके पीछे है?