हरिद्वार : हरिद्वार में एसएसपी अजय सिंह ने बड़ी कार्रवाई की है। कांवड़ मेले की सकुशल समाप्ति के बाद वे मंगलवार देर रात पुलिस कार्यालय की शाखाओं का औचक निरीक्षण करने पहुंचे थे। इस दौरान विभिन्न शाखाओं में कार्यरत 25 कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए।जिस पर कड़ा रुख लेते हुए उन्होंने 'काम नहीं तो दाम नहीं' के आधार पर 25 कर्मचारियों को नोटिस जारी करते हुए एक दिन की वेतन कटौती के आदेश दिए। जबकि अग्रिम आदेश तक 23 कर्मचारियों के वेतन रोकने के आदेश जारी किए गए हैं।