लोहाघाट। लोहाघाट में एक हफ्ते में दूसरी बार दोपहिया वाहन चोरी की घटना से लोगों में डर का माहौल है। करीब एक सप्ताह पहले शहर के डाकबंगला रोड निवासी व्यापारी अमित जुकरिया की घर के बरामदे से चोरी हुई स्कूटी का पता नहीं लगा सका। जिसके बाद शुक्रवार की रात को लोनिवि गोदाम के पास खड़ी व्यापारी संजय वर्मा की स्कूटी नंबर यूके 03-6140 को चोरों ने उड़ा लिया। पीड़ित ने चोरी की तहरीर पुलिस को दी है। एसओ मनीष खत्री ने बताया पुलिस वाहन चोरों का पता लगाने में जुटी हुई है। जल्द चोरी का खुलासा किया जाएगा।