Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 13 Jan 2022 3:40 pm IST


हरिद्वार धर्म संसद हेट स्पीच मामला: SC ने राज्य सरकार और पुलिस को फटकारा


धर्म संसद हेट स्पीच के मामले में बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई  जिसके बाद कोर्ट ने उत्तराखंड सरकार और पुलिस को फटकार लगाई है साथ ही 10 दिनों के भीतर इस मामले में जवाब-तलब करने के आदेश जारी किये हैं। बताया जा रहा है कि कोर्ट ने पूरे मामले में पर पुलिस को आड़े लेते हुए कहा कि पुलिस ने मामले में लापरवाई बरती है ,साथ ही अभी तक मामले में कोई भी कार्रवाई नहीं की गई है। वहीं, मामले में पुलिस प्रवक्ता डीआईजी सेंथिल अबुदई का कहना है कि इस मामले में एसआईटी का गठन कर दिया गया था  और अब आदेश मिलते ही  कार्रवाई की जायेगी.