देहरादून: स्पेशल जज पोक्सो मीना देओपा की अदालत ने पांच साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म के आरोपित को दोषी करार देते हुए 20 साल की कैद व 50 हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई है। जुर्माना अदा न करने पर दोषी को छह माह की अतिरिक्त सजा भुगतनी पड़ेगी।
शासकीय अधिवक्ता किशोर कुमार के अनुसार एक व्यक्ति ने रायवाला थाने में तहरीर दी थी कि उनकी बेटी घर के पास ही खेल रही थी। कुछ देर बाद सन्नी उर्फ सूरज थापा उनकी बेटी को साइकिल से घर छोड़कर गया और बिना कुछ बताए फरार हो गया। व्यक्ति ने सन्नी से बच्ची के रोने का कारण पूछना चाहा लेकिन वह बिना कुछ बताए फरार हो गया।