Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 10 Nov 2022 12:00 pm IST


सीमी नरगोल पेयजल योजना में पानी की आपूर्ति बाधित, लोग परेशान


बागेश्वर : सड़क निर्माण के काम से सीमी नरगोल को जलापूर्ति करने वाली पेयजल योजना क्षतिग्रस्त हो गई है। पेयजल योजना क्षतिग्रस्त होने से गांव के 45 परिवारों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। गांव के लिए बनी दूसरी योजना में जलापूर्ति सुचारु होने से गांव के लोगों को राहत मिली है। गांव के लोगों ने बताया कि लकड़धार-सीमी नरगोल पेयजल योजना सात रतबे-सीमी नरगोल-गिरेछीना सड़क निर्माण की कटिंग के कारण क्षतिग्रस्त हो गई है। कई स्थानों पर पहाड़ कटिंग के कारण हुए भूस्खलन से योजना की पाइप लाइन खतरे की जद में आई है। गांव के सामाजिक कार्यकर्ता गिरीश चंद्र पांडेय ने बताया कि करीब एक महीने से योजना में जलापूर्ति नहीं हो रही है। कई बार मामला सड़क निर्माण कर रही एजेंसी के अधिकारियों के सामने उठाया जा चुका है लेकिन योजना की मरम्मत नहीं की जा रही है। कहा कि गांव के लिए काफैया गधेरे से बनी पेयजल योजना से जलापूर्ति होने से थोड़ी राहत है। इस योजना की भी ग्रामीण दो बार अपने स्तर से मरम्मत करा चुके हैं। क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रमोद कुमार, घनश्याम पांडेय, सुरेश पांडेय, दीपा पांडेय ने योजना क मरम्मत न होने पर रोष प्रकट किया है।