बागेश्वर। जिला पंचायत उपाध्यक्ष और सदस्यों का आंदोलन जारी है। उन्होंने जिला पंचायत में चल रही मनमानी के खिलाफ नारेबाजी की। जिला पंचायत उपाध्यक्ष ने मांगों पर अमल होने तक आंदोलन जारी रखने का एलान किया है।
बीते 15 जून से जिपं में बजट का समान आवंटन, विवेकाधीन कोष के नाम पर भारी-भरकम बजट रखने के विरोध में जिपं परिसर में जिपं उपाध्यक्ष नवीन परिहार के नेतृत्व में धरना दे रहे जिपं सदस्यों ने मांगों के संबंध में नारेबाजी की। जिपं उपाध्यक्ष परिहार ने कहा कि वह लोग विकास के लिए आए बजट में अपने निर्वाचन क्षेत्रों का हक मांग रहे हैं। जिपं में बजट पूरे जिले के लिए आता है। 19 जिपं क्षेत्र हैं, सभी में समान बजट आवंटन होना चाहिए। कहा जब तक उनकी मांगों पर अमल नहीं होता है, आंदोलन जारी रहेगा।