जौनपुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत सिरस की बैठक में वन पंचायत का गठन किया गया। इस दौरान सर्वसम्मति से सुनील थपलियाल को वन पंचायत सरपंच चुना गया। बैठक में ग्रामीणों ने वनों को आग से बचाने का संकल्प लिया। बैठक में ग्राम प्रधान रामलाल थपलियाल, वन दरोगा कुशलानंद नौटियाल, पूर्व प्रधान लोकेंद्र नौटियाल, जयानंद कोठारी, विजय रतूड़ी, शिव दास, नरेश रतूड़ी, सुशील थपलियाल, हरीश कोठारी, अरविंद, मुकेश, विनोद, भरत लाल आदि उपस्थित रहे।