उत्तराखंड में बीते एक हफ्ते से लगातार बारिश हो रही है. बारिश के कारण पहाड़ से लेकर मैदान तक सब प्रभावित हैं. पहाड़ों में बारिश से भूस्खलन की घटनाएं बढ़ गई है, जबकि मैदानी इलाकों में बहने वाली नदियों ने रौद्र रूप धारण कर लिया है. बारिश के कारण पहाड़ों में कई रास्ते टूट चुके हैं तो मैदानी जिलों में जलभराव ने लोगों की समस्याओं को कई गुना बढ़ा दिया है. आसमान से बरस रही आफत के रूप में बारिश ने प्रदेश की 3 बॉर्डर रोड, 6 नेशनल हाईवे समेत कुल 297 सड़कें बंद कर दी है.
उत्तराखंड में चारधाम यात्रा चल रही है, जिसमें अब तक 35 लाख 5 हजार 183 यात्री चारों धामों के दर्शन कर चुके हैं. इन यात्रियों को दर्शन कराने के लिए चारधाम रूट पर अभी तक 3 लाख 88 हजार 682 वाहन की सेवा ली गई है. 22 अप्रैल से शुरू हुई चारधाम यात्रा में अभी तक 164 लोगों की मौत हो चुकी है. ऐसे में देखा जाए तो एक तरफ चारधाम यात्रा चल रही है तो दूसरी तरफ पिछले एक हफ्ते से हो रही बारिश ने शासन-प्रशासन की चुनौतियां और भी ज्यादा बढ़ा दी है. पहाड़ों पर लगातार हो रही बारिश के कारण प्रदेश भर में 3 बॉर्डर रोड, 6 नेशनल हाईवे सहित कुल 297 छोटे-बड़े मार्ग बाधित हैं.