Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 25 Sep 2023 10:37 am IST

खेल

एशियन गेम्स के दूसरे दिन भारत को 4 मेडल, वर्ल्ड रिकॉर्ड के साथ जीता पहला गोल्ड


स्‍पोर्ट्स डेस्‍क: भारतीय एथलीट्स ने 19वें एशियन गेम्स के दूसरे दिन सोमवार (25 सितंबर) को एक गोल्ड सहित चार मेडल अपने नाम किए। चीन के हांगझोउ में शूटिंग के 10 मीटर एयर राइफल टीम इवेंट में दिव्‍यांग सिंह, ऐश्वर्य प्रताप सिंह और रुद्रांक्ष पाटिल ने देश को पहला गोल्ड मेडल दिलाया। तीनों ने 1893.7 स्कोर कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। इससे पहले यह रिकॉर्ड 1893.3 स्कोर के साथ चीन के नाम था।

इसके अलावा इंडिविजुअल 10 मीटर एयर राइफल में ऐश्वर्य प्रताप सिंह ने ब्रॉन्ज अपने नाम किया। रोइंग ​​​​​में भी आज भारत ने अच्छा प्रदर्शन किया और दो ब्रॉन्ज मेडल जीते। इसके साथ भारत को अब तक एक गोल्ड, तीन सिल्वर और पांच ब्रॉन्ज पदक मिल चुके हैं।

आज भारत के इवेंट्स और एचीवमेंट

शूटिंग में एक गोल्ड और एक ब्रॉन्ज- आज सुबह सबसे पहले 10 मीटर एयर राइफल टीम इवेंट हुआ, जिसमें ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर, दिव्यांश सिंह पंवार और रुद्राक्ष पाटिल ने भारत के लिए गोल्ड जीता है। 10 मीटर एयर राइफल टीम इवेंट में इन तीनों भारतीय खिलाड़ियों ने 1893.7 पॉइंट स्कोर किए। कोरिया गणराज्य 1890.1 स्कोर के साथ दूसरे और चीन 1888.2 स्कोर के साथ तीसरे स्थान पर रहा।

इसके बाद 10 मीटर एयर राइफल व्यक्तिगत इवेंट में ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर ने भारत के लिए ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया। यह भारत का 9वां और दूसरे दिन चौथा मेडल है। फाइनल में रुद्रांश पाटिल चौथे नंबर पर रहे और मेडल जीतने से चूक गए। इस इवेंट में चीन को गोल्ड और साउथ कोरिया को सिल्वर मेडल मिला। इस तरह शूटिंग इवेंट्स में भारत को अब तक चार मेडल मिल चुके हैं, जिसमें एक गोल्ड, एक सिल्वर और दो ब्रॉन्ज शामिल हैं।

रोइंग में मिले आज दो ब्रॉन्ज

इसके अलावा आज रोइंग में दो ब्रॉन्ज मेडल मिले। मेंस-4 फाइनल में जसविंदर, पुनित, भीम और आशीष ने ब्रॉन्ज मेडल जीता। इसके अलावा मेंस क्वाड्रपल स्कल्स इवेंट में सतनाम सिंह, जाकर खान, परमिंदर सिंह और सुखमीत सिंह ने देश के लिए मेडल जीते। इस तरह रोइंग में देश को एक सिल्वर, तीन ब्रॉन्ज जीते गए।