उत्तराखंड में रुद्रप्रयाग जिले के गुप्तकाशी में स्थित नारायणकोटि मंदिर केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय की विरासत अंगीकरण परियोजना में शामिल हो गया है।परियोजना के तहत सोशल लीगल रिसर्च एंड एजुकेशन फाउंडेशन मंदिर परिसर में मूलभूत एवं आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराएगा।
सचिव पर्यटन दिलीप जावलकर के मुताबिक, शीघ्र ही फाउंडेशन के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर होंगे, जिसका प्रारूप तैयार कर लिया है। फाउंडेशन मार्ग निर्माण, पथ प्रकाश व्यवस्था, कूड़ा निस्तारण, पेयजल, पार्किंग, बैंच, प्रवेश, चारदीवारी आदि का कार्य समबद्ध ढंग से करेगा।