उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन को राजनीति से प्रेरित बताया है. गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत का कहना है कि जो असली किसान आज भी मोदी सरकार की नीतियों से सहमत है. लेकिन कुछ लोग मामले को बेवजह तूल दे रहे हैं. इसलिए यह किसान आंदोलन से राजनीति से प्रेरित है. उन्होंने कहा कि भले ही किसान आंदोलन चल रहा है, लेकिन यह सच है कि मोदी सरकार किसानों की सबसे बड़ी हितैषी है. इसलिए देश का किसान भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ है.