Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 5 May 2023 12:00 pm IST


चल रही थी शादी की तैयारी .... लेकिन फिर सब बदला


खबर नैनीताल के हल्द्वानी से है जहां शादी की खुशियों के बीच अचानक सब बदल गया दरअसल...  यहां एक युवक की सड़क हादसे में जान चली गई. हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बताया जा रहा है कि युवक के बड़े भाई की शादी 15 मई को होने वाली थी. उससे पहले छोटे भाई की सड़क हादसे में मौत हो गई. जिससे शादी की खुशियां मातम में बदल गई है.पुलिस के मुताबिक, जवाहर ज्योति दमुवाढूंगा निवासी अभिषेक कुमार पुत्र गोविंद प्रसाद (उम 28 वर्ष) शेफ का काम करता था. मुखानी थाना में संदिग्ध परिस्थितियों में अभिषेक की स्कूटी फिसल गई. जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल अवस्था में एक राहगीर ने अभिषेक को सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.