खाद्य सुरक्षा विभाग तथा एफडीए की विजिलेंस टीम ने रविवार को ऋषिकेश व लालतप्पड़ के औद्योगिक क्षेत्र में औचक निरीक्षण कर विभिन्न निर्माता इकाईयों से वनस्पति घी, तेल तथा बेकरी उत्पाद के छह सैंपल जांच के रुद्रपुर स्थित प्रयोगशाला भेजे।
जिला खाद्य संरक्षा अधिकारी पीसी जोशी ने बताया कि आयुक्त खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन उत्तराखंड डा. पंकज पांडेय के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा विभाग तथा एफडीए की विजिलेंस टीम गठित की गई है। उपायुक्त गढ़वाल मंडल राजेंद्र सिंह रावत के नेतृत्व में सैंपलिग की कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि सैंपल की जांच रिपोर्ट फेल आने पर खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम 2006 के तहत अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।