DevBhoomi Insider Desk • Fri, 7 Jan 2022 12:34 pm IST
राजनीति
बसपा का कार्यकर्ता सम्मेलन, रैली में पहुंची महिलाएं बोलीं- न पैसे मिले, न खाना
उत्तराखंड में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां जोर-शोर से तैयारियों में जुटी हुई हैं। चुनाव के नजदीक आते ही सभी पार्टियां अपना दम भर रही हैं। इसी क्रम में उत्तराखंड में बसपा अपने खोए वजूद को दोबारा से हासिल करने में जुटी हुई है। रुड़की के इमलीखेड़ा में बसपा के प्रत्याशी सुरेंद्र सैनी ने एक जनसभा का आयोजन किया. जिसमें बसपा के प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश प्रभारी सहित तमाम नेता शामिल हुए. रैली में पंद्रह सौ तक लोगों की भीड़ रही. रैली में आई महिलाओं से बात की गई तो उन्होंने कहा कि 500 रुपए और खाने का आश्वासन देकर उन लोगों को बुलाया गया था. जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें पैसे मिले तो महिलाओं ने कहा कि पैसे तो नहीं मिले. महिलाओं ने कहा कि वो एक ट्रैक्टर लेकर 70 लोग रैली में आए थे. किसी को भी पैसे नहीं मिले. अब ट्रैक्टर वाला उनसे आने का खर्चा मांग रहा है. महिलाओं का कहना था कि वो बिना पैसे लिए वापस नहीं जाएंगी. महिलाओं के आरोपों से साफ हो गया कि राजनीतिक दल रैलियों में भीड़ जुटाने के लिए लोगों को पैसे और खाने का लालच देकर ला रहे हैं. रैली होने के बाद उनको कोई नहीं पूछ रहा है.