Read in App

Rajesh Sharma
• Sun, 24 Oct 2021 4:20 pm IST


मुक्केबाजी में खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम


हरिद्वार। जगजीतपुर स्थित एसएम पब्लिक स्कूल में जिला मुक्केबाज़ी संघ द्वारा जिला हरिद्वार मुक्केबाज़ी प्रतियोगिता का आयोजन की गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए रानीपुर के विधायक आदेश चौहान ने कहा कि  विगत वर्षो में हरिद्वार के बच्चो में मुक्केबाज़ी के प्रति रुझान लगातार बढ़ता जा रहा है उन्होंने  मुक्केबाजी को प्रोत्साहित करने के लिए जिला मुक्केबाजी संघ के अध्यक्ष डॉ विशाल गर्ग और प्रशिक्षक नवीन चौहान द्वारा किए जा रहे योगदान को सराहा। और हरिद्वार मुक्केबाज़ी सघ को आर्थिक मदद देने के लिए घोषणा की। जिला हरिद्वार मुक्केबाज़ी प्रतियोगिता में हरिद्वार जिले के सम्मानित डॉ महेंद्र राणा ने कहा की मुक्केबाज़ी में हरिद्वार के सभी युवाओ को भी प्रतिभाग करना चाहिए जिससे उनके अंदर भी जोश और नेतृत्व का गुण, जिंदगी में समस्याओं से लड़ने आदि का विकास जल्दी होता है। कर्नल हरि एस शर्मा ने बातया की मे स्कूल समय में एक औसत छात्र रहा हु परन्तु खेलो में रूचि होने की वजह से मुक्केबाज़ी एवं विभिन्न खेलों से मेरा जुड़ाव बचपन से ही रहा हैं इसी वजह से मेरा चुनाव फौज में हुआ मे एक भारतीय सेना में सिपाही बन सका। जिला हरिद्वार मुक्केबाज़ी संघ के अध्यक्ष डॉ विशाल गर्ग ने बताया की विगत 2 वर्सो से कोरोना महामारी की वजह से प्रतियोगिता न होने से खिलाड़ियों में निराशा का माहौल था , परतु आज जिला हरिद्वार मुक्केबाज़ी प्रतियोगिता में हरिद्वार जिले के 8 साल से 16 साल तक सभी खिलाडी प्रतिभाग कर अपनी कला का उत्कृष्ट प्रदशन कर रहे है , यही खिलाड़ी आगे राजयस्तर और राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हरिद्वार का नाम रोशन करेंगे। सचिव नवीन चौहान ने कहा की इस प्रतियोगिता में सभी भार और आयु वर्ग में बालक-बालिकाओं के खेलने से बच्चो में खिलाडी बनने का जोश जबरदस्त है और कुछ खिलाड़ी का प्र्दशन वाकई गजब दिखा।  इस मौके पर उपस्थित अन्य हरिद्वार के गणमान्य सम्मानित प्रमोद शर्मा वरिष्ठ नेता भाजपा महेश धीमान ,प्रवीण ,कपिल, विश्वास सक्सेना, मनीष गुप्ता, संजीव खन्ना, सुधीर जोशी , राहुल बैंसला, राहुल अग्रवाल, नरेंद्र गिरी , विवेक गर्ग , नवीन ठाकुर, किशन सिंह, अश्वनी शर्मा आदि ने प्रतियोगिता में उपस्थित होकर सभी बच्चों को आशीर्वाद एवं शुभकामनाएं दी