चारधाम यात्रा मार्गों पर वाहन लाने वाले चालकों को सरकार सुविधाएं भी देगी। इसके लिए बजट में अलग से प्रावधान किया गया है। वहीं, चालकों की टेस्टिंग के लिए ऑटोमेटेड टेस्टिंग लेन और वाहनों की फिटनेस जांच के लिए ऑटोमेटेड फिटनेस सेंटर के लिए भी अलग-अलग बजट प्रावधान किए गए हैं। चालकों के लिए ऑटोमेटेड ड्राइविंग टेस्टिंग लेन के लिए 24 करोड़, वाहनों की फिटनेस जांच को बनने वाले ऑटोमेटेड फिटनेस सेंटर के लिए 10 करोड़, वाहन चालकों के प्रशिक्षण के लिए 60 लाख, चारधाम यात्रा मार्गों पर चालकों को विश्राम, चिकित्सा आदि सुविधाएं देने के लिए 50 लाख का प्रावधान बजट में किया गया है। वहीं, फिल्म विकास परिषद को 11 करोड़ का बजट आवंटित होगा।