Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 10 May 2022 5:16 pm IST


कर्णप्रयाग और गौचर में 200 राशन कार्ड कैंसिल


शासन के निर्देश पर चमोली जिले में खाद्य एवं आपूर्ति विभाग लगातार अपात्र राशनकार्ड धारकों पर कार्रवाई कर रहा है। जिले के कर्णप्रयाग और गौचर नगर पालिका क्षेत्र में ही करीब 200 से अधिक राशनकार्ड कैंसिल कर दिए गए हैं। अफसरों के अनुसार जांच के अनुसार सभी कैंसिल राशनकार्ड धारक रसूखदार हैं।कर्णप्रयाग में करीब 800 से अधिक केंद्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के राशन कार्ड हैं। विभाग ने यहां बीते वर्ष भी सत्यापन अभियान चलाया। जिसके तहत आय प्रमाण पत्र जमा कराए गए। जिसमें करीब डेढ़ सौ से अधिक केंद्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के राशनकार्ड निरस्त किए गए। जबकि वर्तमान में शासन के निर्देश पर खाद्य एवं पूर्ति विभाग केंद्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के राशन कार्डों की जांच कर रहा है। पूर्ति निरीक्षक बीपी ध्यानी का कहना है कि कर्णप्रयाग के अपर बाजार, गांधीनगर, आईटीआई, बाजार सहित सिमली में करीब 120 राशन कार्ड कैंसिल कर दिए गए हैं। वहीं गौचर में अस्सी राशन कार्ड केंद्रीय खाद्य सुरक्षा योजना से हटाए गए हैं। अभी आगे भी कार्रवाई जारी है। कई रसूखदारों के केंद्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के कार्ड बने हैं। जिन्हें त्वरित हटाए जाएगा। अपात्र राशनकार्ड धारकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।