पुलिस और एसओजी की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 72 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की है। पकड़ी गई शराब चुनाव के मद्देनजर चंडीगढ़ से लाई गई थी। पुलिस ने तीन आरोपियों को मौके पर ही पकड़ लिया। जबकि उनके दो साथी फरार हो गए। पुलिस ने शराब लाने में प्रयुक्त दो वाहन भी सीज कर दिए हैैं।
बुधवार को एसपी चंद्रमोहन सिंह ने बताया कि एसएसपी के निर्देश पर जनपद में मादक पदार्थों की तस्करी रोकने को पुलिस और एसओजी की टीमें गठित की गई हैं। मंगलवार रात मुखबिर की सूचना पर कोतवाल मनोज रतूड़ी और एसओजी प्रभारी रविंद्र सिंह बिष्ट के नेतृत्व में पुलिस टीम ने रामनगर रोड पर दो को रोककर चेक किया। पुलिस ने एक कार से 20 पेटी और दूसरी कार से 30 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद कर ली। पुलिस ने ट्रांजिट कैंप, जगतपुरा, रुद्रपुर निवासी प्रीतम सिंह गिल व संदीप सिंह और ग्राम निझड़ा निवासी नरेंद्र तोमर को गिरफ्तार कर लिया।