चंपावत : टनकपुर की एक गर्भवती महिला एंटीजन जांच में कोरोना संक्रमित मिली है। चिकित्सकों ने महिला को सात दिन होम आइसोलेशन के निर्देश दिए हैं।नायकगोठ निवासी 26 वर्षीय सात माह की गर्भवती महिला शुक्रवार को सर्दी, जुखाम, बुखार की शिकायत लेकर अस्पताल पहुंची थी। चिकित्सकों ने कोरोना जांच की सलाह दी। लैब टैक्निशियन अजय शुक्ला ने बताया कि एंटीजन जांच में गर्भवती महिला पॅाजिटिव आई है।