रुड़की: हरिद्वार के रुड़की में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. गंगनहर कोतवाली क्षेत्र की एक युवती ने अपने चचेरे भाई पर 6 माह से लगातार दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. युवती अब 5 माह की गर्भवती भी है, युवती के परिजनों ने पुलिस को तहरीर दी है. पुलिस मामले की जांच पड़तात कर रही है.दरअसल रुड़की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र निवासी एक युवती के पेट में दो दिन पहले पेट में दर्द हुआ था. जिसके बाद उसके परिजन युवती को दवाई दिलाने के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे. डॉक्टर ने उन्हें ऐसी बात बताई कि उनकी आंखें फटी की फटी रह गईं. दरअसल जब डॉक्टर ने उसकी जांच की तो पता चला कि युवती पांच माह की गर्भवती है. डॉक्टर ने जब उन्हें पूरी बात बताई तो युवती के परिवार के लोग दंग रह गए.वहीं युवती के मुताबिक इसके पीछे उसके चचरे भाई की करतूत है. युवती ने बताया कि करीब 6 माह पहले जब परिवार के सभी लोग बाहर गए हुए थे, तो उसका चचेरा भाई उनके घर आया था. उसने उसके साथ दुष्कर्म किया था. युवती का आरोप है कि इसके बाद वह उसे शादी का झांसा देकर छह माह तक दुष्कर्म करता रहा. इसके बाद युवती के परिजनों ने गंगनहर कोतवाली पहुंचकर पुलिस को तहरीर दी है, पुलिस तहरीर के आधार पर मामले की जांच में जुट गई है. गंगनहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक एश्वर्य पाल ने बताया कि युवती के परिजनों की तरफ से तहरीर दी गई है. तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी गई है. जांच के बाद आरोपी के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.