Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 30 Jan 2023 1:00 pm IST


अल्मोड़ा : एक ही स्कूल के 22 छात्रों को बुखार, अभिभावकों में दहशत का माहौल


अल्मोड़ा: जिले के स्याल्दे ब्लॉक के राजकीय आदर्श उच्च प्राथमिक विद्यालय वल्मरा में 22 अधिक बच्चों में अचानक बुखार, खांसी और जुकाम से पीड़ित हैं. बच्चों में फैले संक्रमण के चलते स्कूल को अगले तीन दिन के लिए बंद कर दिया गया है. चिकित्सकों की टीम ने बच्चों का उपचार शुरू कर दिया है. उनमें से एक बच्चे को उपचार के लिए दिल्ली ले जाया गया है.बताया जा रहा है कि राजकीय आदर्श उच्च प्राथमिक विद्यालय वल्मरा में पिछले चार दिन से बच्चे एक-एक कर बुखार, सर्दी और जुकाम की चपेट में आ रहे थे. बच्चों में ये संक्रमण बेहद तेजी से फैल रहा है. स्कूल में अध्ययनरत कुल 44 में से 22 से 25 बच्चे संक्रमण की चपेट में आ गए हैं. इनमें सातवीं कक्षा के सर्वाधिक 14 बच्चे संक्रमण की चपेट में आए हैं. जनरखांण निवासी एक बच्चे की तबीयत काफी खराब हो गई थी. बच्चे को परिजन उपचार के लिए देघाट से भिकियासैंण और फिर दिल्ली ले गए हैं.स्कूल के प्रधानाचार्य टीआर टम्टा ने बताया कि संक्रमण बढ़ने की सूचना से उप शिक्षा अधिकारी ने जिला शिक्षा अधिकारी को अवगत कराया. चिकित्सकीय टीम की सलाह पर रविवार को अवकाश के साथ ही सोमवार और मंगलवार को भी स्कूल बंद करने का निर्णय लिया गया है. बुधवार को स्कूल खोला जाएगा. अचानक फैले संक्रमण से अभिभावकों में दहशत का माहौल है.