प्रदेश के ऊर्जा मंत्री डा हरक सिंह रावत ने राज्य में सौ यूनिट से कम बिजली खर्च करने वाले उपभोक्ताओं का बिल माफ करने के संबंध में सचिव सौजन्या से जल्द प्रस्ताव तैयार करने को निर्देशित किया है। हरक सिंह रावत का कहना है कि 100 यूनिट तक बिजली खपत करने वाले उपभोक्ताओं का बिल माफ करने और 200 यूनिट तक खपत करने वालों से 50 फीसद बिल लेने के संबंध में कैबिनेट फैसला लेगी। जिसके लिए उन्होंने नई ऊर्जा सचिव सौजन्या से जल्द प्रस्ताव तलब किया है। ऊर्जा मंत्री ने इस प्रस्ताव के संबंध में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर एक दौर की चर्चा भी कर चुके है।