Read in App


• Sat, 24 Jul 2021 3:01 pm IST


ऊर्जा मंत्री ने बिजली बिल माफ का प्रस्ताव जल्द तैयार करने के दिए निर्देश


प्रदेश के ऊर्जा मंत्री डा हरक सिंह रावत ने राज्य में सौ यूनिट से कम बिजली खर्च करने वाले उपभोक्ताओं का बिल माफ करने के संबंध में सचिव सौजन्या से जल्द प्रस्ताव तैयार करने को निर्देशित किया है। हरक सिंह रावत का कहना है कि 100 यूनिट तक बिजली खपत करने वाले उपभोक्ताओं का बिल माफ करने और 200 यूनिट तक खपत करने वालों से 50 फीसद बिल लेने के संबंध में कैबिनेट फैसला लेगी। जिसके लिए उन्होंने नई ऊर्जा सचिव सौजन्या से जल्द प्रस्ताव तलब किया है। ऊर्जा मंत्री ने इस प्रस्ताव के संबंध में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर एक दौर की चर्चा भी कर चुके है।