चमोली : पुलिस ने नाबालिग के अपहरण और दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पांच हजार का इनामी आरोपी करीब दो माह से फरार चल रहा था।एसपी कार्यालय के अनुसार 12 सितंबर को एक व्यक्ति ने थाना गैरसैण पर सूचना दी थी कि उनकी नाबालिग बेटी स्कूल गई, उसके बाद वह घर वापस नहीं लौटी। काफी तलाशने के बाद भी उसका पता नहीं चल पाया। तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया था। नाबालिग की बरामदगी के लिए सीओ कर्णप्रयाग अमित सैनी के पर्यवेक्षण में पुलिस टीम गठित की गई। पुलिस टीम आरोपी की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही थी। लेकिन आरोपी लगातार ठिकाने बदलकर गिरफ्तारी से बचता रहा।